दुनिया की लगभग सभी चीजों की तरह म्यूचुअल फंड के भी कई प्रकार होते हैं. वे निवेश के विकल्पों की एक विविध श्रृंखला ऑफर करते हैं, जिनमें से सभी को मैनेजमेंट के तरीकों समेत अन्य फैक्टर्स के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है. वैसे, म्यूचुअल फंड दो प्रकार के होते हैं - एक्टिवली मैनेज्ड और पैसिवली मैनेज्ड. पैसिव फंडों को एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) या इंडेक्स फंड में वर्गीकृत किया जा सकता है. इस आर्टिकल में हम इंडेक्स फंड और इंडेक्स फंड के उन लाभों के बारे में जानेंगे, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं.
इंडेक्स फंड वैसे म्यूचुअल फंड हैं, जो निफ्टी या सेंसेक्स जैसे किसी खास इंडेक्स के परफॉर्मेंस को ट्रैक करते हैं और उसे दोहराते हैं. ऐसे फंडों के पोर्टफोलियो में वही स्टॉक होते हैं, जो उनके अंडरलाइंग इंडेक्स में होते हैं और उनका अनुपात भी वहीं होता है. उदाहरण के लिए, निफ्टी 100 इंडेक्स फंड उन्हीं 100 कंपनियों में निवेश करेगा, जो निफ्टी 100 में शामिल हैं. इंडेक्स फंड का लक्ष्य बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करने के बजाय बेंचमार्क के समतुल्य रिटर्न जेनरेट करना है.
फंड के पैसिव नेचर के कारण इंडेक्स फंड के मामले में फंड मैनेजरों की भूमिका सीमित होती है. वे सक्रिय रूप से सिक्योरिटीज की खरीद-बिक्री नहीं करते हैं. इसके बजाय, वे वही दोहराते हैं, जो बेंचमार्क करता है. जैसा कि कहा गया है, यह फंड मैनेजरों का काम है कि वे समय के साथ किसी भी बदलाव के लिए अंडरलाइंग इंडेक्स पर नजर रखें. उन्हें इंडेक्स की बदली संरचना के हिसाब से मेल खाने के लिए पोर्टफोलियो को फिर से बैलेंस करना होगा.
अब जब आप जान चुके हैं कि इंडेक्स फंड कैसे काम करता है, तो आइए इंडेक्स फंड के फायदों के बारे में जानते हैं.
इंडेक्स फंड पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी का पालन करते हैं. उनका लक्ष्य केवल उस सूचकांक के प्रदर्शन की नकल करना है जिसको वे फॉलो करते हैं. इस तरह वे कम लागत वाले इन्वेस्टमेंट बन जाते हैं, जो शुरुआत करने वालों और डायवर्सिफिकेशन चाहने वालों के लिए उपयुक्त होते हैं.
निवेशकों को जागरूक करने के लिए एडलवाइज म्यूचुअल फंड की पहल.
म्यूचुअल फंड के सभी निवेशकों को केवाईसी की प्रक्रिया से एक बार गुजरना पड़ता है. निवेशकों को केवल रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड (आरएमएफ) के साथ ही डील करना चाहिए. केवाईसी, आरएमएफ और किसी भी शिकायत को दर्ज करने/निपटाने की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां विजिट करें - https://www.edelweissmf.com/kyc-norms
म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं. योजना से संबंधित सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.
MUTUAL FUND INVESTMENTS ARE SUBJECT TO MARKET RISKS, READ ALL SCHEME RELATED DOCUMENTS CAREFULLY.