विभिन्न तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन या क्रेडिट कार्ड के रूप में पैसे उधार लेना आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप भी कर्जदाता बन सकते हैं और ना सिर्फ लोगों बल्कि सरकार, बैंक और कॉरपोरेट्स की भी मदद कर सकते हैं? सुनने में लगता है कि ऐसा संभव नहीं होगा लेकिन सरकारी प्रतिभूतियों (गवर्नमेंट सिक्योरिटीज) और बॉन्ड्स में निवेश के रूप में ये काफी आम बात है. सरकारी प्रतिभूतियां और बॉन्ड्स क्या हैं और आप उनमें क्यों निवेश करना चाहिए. आइए जानते हैं.
बॉन्ड एक तरह का डेट इंस्ट्रुमेंट होता है जहां आप निवेशक के रूप में सरकार, नगरपालिका या कॉरपोरेट जैसे किसी निकाय को पूर्व-निर्धारित अवधि के लिए कर्ज देते हैं. निकाय अपनी विस्तार से जुड़ी योजनाओं और परिचालन से जुड़ी अन्य गतिविधियों के लिए आपके द्वारा निवेश की गई रकम का इस्तेमाल करता है. रिटर्न के तौर पर आपको वैरिएबल या निर्धारित दर से ब्याज मिलता है, जिससे आपको आय हासिल करने में मदद मिलती है.
सरकारी प्रतिभूति/ बॉन्ड भी एक प्रकार का डेट इंस्ट्रुमेंट होता है जिसे केंद्र या राज्य सरकार परिचालन से जुड़ी गतिविधियों को लेकर धनराशि जुटाने के लिए जारी करती है. सरकारी प्रतिभूति एवं बॉन्ड को G-Sec भी कहा जाता है. सरकारी प्रतिभूतियां कम अवधि या लंबी अवधि की होती हैं. छोटी अवधि की प्रतिभूतियों की मेच्योरिटी की अवधि एक साल से कम होती है. वहीं, लंबी अवधि की प्रतिभूतियों की अवधि एक साल या उससे अधिक होती है.
सरकारी प्रतिभूतियों और बॉन्ड्स को इन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता हैः
भारत में सरकारी बॉन्ड्स और प्रतिभूतियों में निवेश करने के कई फायदे होते हैं, जैसे किः
निष्कर्ष
सरकारी प्रतिभूतियां और बॉन्ड्स विविधीकरण, कम जोखिम और अच्छे रिटर्न के लिहाज से आपको कई तरह के फायदे देते हैं. हालांकि, वित्तीय लक्ष्यों एवं निवेश की रणनीति के हिसाब से इनका चुनाव काफी सावधानी से किया जाना चाहिए. इससे सही चुनाव करने के लिए विभिन्न प्रकार के बॉन्ड्स और प्रतिभूतियों को समझने में मदद मिल सकती है.
निवेशकों को जागरूक करने के लिए एडलवाइज म्यूचुअल फंड की पहल.
सभी म्यूचुअल फंड निवेशकों को एक बार केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना होता है. निवेशकों को केवल रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड (आरएमएफ) के साथ डील करनी चाहिए. केवाईसी, आरएमएफ से जुड़ी अधिक जानकारी और किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने का प्रोसेस जानने के लिए विजिट करें: https://www.edelweissmf.com/kyc-norms
म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. कृपया निवेश करने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.
MUTUAL FUND INVESTMENTS ARE SUBJECT TO MARKET RISKS, READ ALL SCHEME RELATED DOCUMENTS CAREFULLY.